दिल्ली

delhi

महीने के पहले दिन सपाट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 26 अंक ऊपर, निफ्टी 24,000 के पार - Stock Market update

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 9:21 AM IST

Stock Market update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 26 अंकों की उछाल के साथ 79,040.99 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,030.05 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 26 अंकों की उछाल के साथ 79,040.99 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,030.05 पर ओपन हुआ.

बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे है, जबकि टाटा कंज्यूमर, एलटीआईमाइंडट्री, एलएंडटी, अपोलो हॉस्पिटल्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.

शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 239 अंकों की गिरावट के साथ 79,003.23 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,003.95 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा मोटर्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे जबकि इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

सेंसेक्स पर सीडीएसएल, चोला फिन होल्डिंग्स, सीएट, आईआईएफएल फाइनेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, मदरसन सुमी, गॉडफ्रे फिलिप्स, एवेन्यू सुपरमार्ट, पॉलीकैब इंडिया टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

क्षेत्रीय मोर्चे पर, स्वास्थ्य सेवा, मेटल, पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस, रियल्टी में 0.5 से 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि बैंक सूचकांक में 1 फीसदी और पूंजीगत वस्तु सूचकांक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details