मुंबई: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते पहले कारोबारी दिन सोमवार को सीमित दायरे में खुला है. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी में बिकवाली देखी जा रही है.
बीएसई का सेंसेक्स 97.55 अंक या 0.12 प्रतिशत फिसलने के बाद 79,388.77 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का निफ्टी 8.05 अंक या 0.03 प्रतिशत फिसलने के बाद 24,140.15 पर कारोबार कर रहा है.
हालांकि, बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 563 शेयर हरे, जबकि 1439 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी बैंक 89.05 अंक या 0.17 प्रतिशत फिसलने के बाद के 51,472.15 पर है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 357.95 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरने के बाद 55,994.05 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 177.30 अंक या 0.96 प्रतिशत फिसलने के बाद 18,268.30 पर है.
सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे. वहीं, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, मारुति, एम एंड एम, एसबीआई, एचसीएल टेक और इंफोसिस टॉप गेनर्स थे.