मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 71 अंकों की गिरावट के साथ 78,127.16पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,746.65 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर डॉ रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, टाटा कंज्यूमर के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 234 अंकों की उछाल के साथ 78,199.11 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,694.70 पर बंद हुआ.