मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 234 अंकों की उछाल के साथ 78,199.11 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,694.70 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एचसीएल टेक, टीसीएस, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, ट्रेंट के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी ऊपर रहे.
- आईटी को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें तेल एवं गैस, ऊर्जा, बैंक, मेटल और फार्मा 0.5-1 फीसदी तक बढ़े.
- मंगलवार को भारतीय रुपया 85.82 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 85.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.