मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 135 अंकों की उछाल के साथ 78,413.08पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,729.20 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, बीपीसीएल शामिल के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईटीसी, एमएंडएम और एचडीएफसी लाइफ के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 312 अंकों की गिरावट के साथ 78,271.28 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.18 फीसदी की गिरावट साथ 23,696.30 पर बंद हुआ. लगभग 2470 शेयरों में बढ़त हुई, 1345 शेयरों में गिरावट आई और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.