दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार रेड जोन में बंद, सेंसेक्स 319 अंक टूटा, निफ्टी 23,361 पर - STOCK MARKET TODAY

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन लाल निशान पर बंद हुआ.

Stock Market
शेयर बाजार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2025, 3:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 3:44 PM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर भारी गिरावट के साथ कारोबार करके रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 319 अंकों की गिरावट के साथ 77,186.74 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 23,361.05 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, विप्रो, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एलएंडटी, ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा कंज्यूमर्स और कोल इंडिया के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

  • बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है.
  • सेक्टोरल मोर्चे पर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखी गई, जिसमें कैपिटल गुड्स में 4 फीसदी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू में 2-3 फीसदी की गिरावट देखी गई.
  • भारतीय रुपया सोमवार को 58 पैसे की गिरावट के साथ नये रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 87.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि शुक्रवार को यह 86.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 442 अंकों की गिरावट के साथ 77,063.94पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,319.35पर खुला.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 3, 2025, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details