मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 28 अंकों की उछाल के साथ 80,276.58 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,300.25 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि आईटीसी, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर, सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 445 अंकों की उछाल के साथ 80,248.08 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,277.25 पर बंद हुआ.