ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, एडिलेड टेस्ट से पहले बोली ये अहम बात - IND VS AUS 2ND TEST

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के टेस्ट मैच खेलने की स्टाइल पर भारतीय दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 4, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6-10 दिसंबर तक खेला जाने वाला है. इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंडियन क्रिकेट फैंस की उम्मीदें ऋषभ पंत से काफी होंगी. पंत टेस्ट क्रिकेट में भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है.

राहुल द्रविड़ ने की ऋषभ पंत की तारीफ
अब ऋषभ पंत को लेकर भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा कि, 'पंत ने टेस्ट क्रिकेट को पानी की तरह अपनाया है और रेड बॉल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सनसनीखेज काम किया है'.

द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऋषभ का प्रदर्शन अविश्वसनीय था. गाबा में उस टेस्ट मैच में ऋषभ को जीत के लिए 89 रन बनाते देखना, जब सब कुछ दांव पर लगा था और टीम इतनी कमजोर थी, उस तरह के दबाव में उस तरह का प्रदर्शन करना वाकई सनसनीखेज था'.

द्रविड़ ने आगे कहा, 'वह कितने खास क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को आसान बना दिया है. यह अद्भुत है. मेरा मतलब है, यह कल्पना करना कठिन है कि धोनी के जाने के बाद आपको लगा होगा कि शायद कोई उनकी जगह ले सकता है. मैं यह नहीं कह रहा कि उन्होंने उनकी जगह ले ली है, लेकिन निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बिल्कुल बेहतरीन रहा है'.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने 8 टेस्ट में 55.16 की औसत से 662 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पंत से फिर से बल्ले से धमाल मचाने की उम्मीद होगी.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए रेड बॉल और पिंक बॉल में क्या है अंतर, क्यों गुलाबी गेंद से खेला जाता है टेस्ट मैच

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6-10 दिसंबर तक खेला जाने वाला है. इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंडियन क्रिकेट फैंस की उम्मीदें ऋषभ पंत से काफी होंगी. पंत टेस्ट क्रिकेट में भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है.

राहुल द्रविड़ ने की ऋषभ पंत की तारीफ
अब ऋषभ पंत को लेकर भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा कि, 'पंत ने टेस्ट क्रिकेट को पानी की तरह अपनाया है और रेड बॉल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सनसनीखेज काम किया है'.

द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऋषभ का प्रदर्शन अविश्वसनीय था. गाबा में उस टेस्ट मैच में ऋषभ को जीत के लिए 89 रन बनाते देखना, जब सब कुछ दांव पर लगा था और टीम इतनी कमजोर थी, उस तरह के दबाव में उस तरह का प्रदर्शन करना वाकई सनसनीखेज था'.

द्रविड़ ने आगे कहा, 'वह कितने खास क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को आसान बना दिया है. यह अद्भुत है. मेरा मतलब है, यह कल्पना करना कठिन है कि धोनी के जाने के बाद आपको लगा होगा कि शायद कोई उनकी जगह ले सकता है. मैं यह नहीं कह रहा कि उन्होंने उनकी जगह ले ली है, लेकिन निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बिल्कुल बेहतरीन रहा है'.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने 8 टेस्ट में 55.16 की औसत से 662 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पंत से फिर से बल्ले से धमाल मचाने की उम्मीद होगी.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए रेड बॉल और पिंक बॉल में क्या है अंतर, क्यों गुलाबी गेंद से खेला जाता है टेस्ट मैच
Last Updated : Dec 4, 2024, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.