मुंबई:कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ.बीएसई पर सेंसेक्स724 अंक टूट कर 71,428 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.78 फीसदी के गिरावट के साथ 21,760 परबंद हुआ. सेंसेक्स, निफ्टी आज 1 फीसदी गिरा, क्योंकि आरबीआई की मौद्रिक नीति निवेशकों को उत्साहित करने में विफल रही.
आज के कारोबार के दौरान एसबीआई, पावर ग्रीड, बीपीसीएल, हिंडाल्को टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, ब्रिटानिया, आईटीसी, कोटाक महीन्द्रा, आईसीआईसीाई ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. सेक्टरों में, ऑटो, बैंक, रियल्टी, पूंजीगत सामान और एफएमसीजी 0.5 से 2 फीसदी नीचे रहे, जबकि तेल और गैस, बिजली, सूचना प्रौद्योगिकी और पीएसयू बैंक 0.3 से 2 फीसदी ऊपर रहे.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने अपनी फरवरी की समीक्षा बैठक में नीतिगत रेपो दर को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया, इस प्रकार लगातार छठी बार यथास्थिति बनाए रखी. इस फैसले के बाद से बाजार में गिरावट देखने को मिली.