मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 137 अंकों की उछाल के साथ 80,657.16 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,584.15 पर बंद हुआ.
भारतीय ब्लू-चिप इक्विटी सूचकांक निफ्टी सोमवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला, जिसकी वजह मांग में सुधार की आशा और सितंबर में अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की उम्मीद के बीच आईटी शेयरों में बढ़त रही.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई और बजाज ऑटो टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स, ग्रासिम, टाटा स्टील और टाटा कंज्यूमर के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.