तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 181 अंक ऊपर, निफ्टी 450 के पार - Stock Market closing
Stock Market Closing- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 181 अंकों की उछाल के साथ 76,992.77 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,465.60 पर बंद हुआ. सेक्टरों में आईटी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 181 अंकों की उछाल के साथ 76,992.77 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,465.60 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान बीईएमएल, मझगांव डॉक शिप, एसकेएफ इंडिया, केमप्लास्ट सनमार टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, उषा मार्टिन, एजिस लॉजिस्टिक्स, वी-गार्ड, जेनसर टेक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. आईटी (0.7 फीसदी की गिरावट) को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें ऑटो, दूरसंचार, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, मेटल, तेल एवं गैस, बिजली, रियल्टी 0.5-1 फीसदी ऊपर रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
एमएंडएम दूसरी सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी बन गई है.
पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट में 4 फीसदी की तेजी आई.
बता दें कि आज इन्वेस्टेक ने वेदांता को होल्ड रेटिंग दी है.
वहीं, जेफरी ने एचसीएल टेक पर होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है.
शुक्रवार को भारतीय रुपया 83.56 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को यह 83.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
ओपनिंग का बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 196 अंकों की उछाल के साथ 76,860.26 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,418.75 पर खुला.