मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. आज भारतीय चुनाव के चौथे चरण के मतदान के साथ अस्थिरता तेजी से बढ़ी. बीएसई पर सेंसेक्स 111 अंकों की उछाल के साथ 72,776.13 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,104.05 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान सिप्ला, एशियन पेंट्स, डिविस लैब्स, अडाणी पोर्ट्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
निफ्टी पीएसयू बैंक 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे रहे, इसके बाद निफ्टी ऑटो और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. निफ्टी मेटल, निफ्टी रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में लगभग 1.5 फीसदी की गिरावट आई. केवल निफ्टी फार्मा में बढ़त, 0.3 फीसदी की बढ़त हासिल हुई.