मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 227 अंकों की उछाल के साथ 76,833.80 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,398.90 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, डिविस लैब्स, एम एंड एम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एचयूएल, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सेंसेक्स, निफ्टी ने नए रिकॉर्ड बनाए रखा.
- सैमसंग के साथ साझेदारी करने पर पेटीएम के शेयरों में 8 फीसदी की उछाल आई.
- मोतीलाल ओसवाल ने मैनकाइंड फार्मा पर कवरेज शुरू किया.
- जेफरीज ने नाइका पर खरीद रेटिंग बरकरार रखी है.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की तेजी आई.
- ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, इंटरग्लोब एविएशन, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ और पावर फाइनेंस एनएसई पर सबसे सक्रिय शेयरों में शामिल रहे.