मुंबई:कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 126 अंकों के गिरावट के साथ पर 71,615 बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के गिरावट के साथ 21,683 पर क्लोज हुआ. पीएसयू बैंक चमके है. सेक्टर के मोर्चे पर मिल-जुला रुझान देखने को मिला, ऑटो, बैंक, एफएमसीजी और पावर में 0.3-0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि कैपिटल गुड्स, मेटल और रियल्टी में लगभग एक फीसदी की गिरावट आई.
मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सिप्ला, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आयशर मोटर्स निफ्टी पर टॉप गेनर में रहे, जबकि एलएंडटी, डॉ रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे. बता दें कि पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक के नेतृत्व में निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है.
वहीं, भारतीय रुपया बुधवार के 83.04 के मुकाबले गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 82.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.