मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार क्रैश हो गया है. बीएसई पर सेंसेक्स 1046 अंकों की गिरावट के साथ 72,419.74 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 21,967.10 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा. वहीं, एल एंड टी, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया लिमिटेड, बीपीसीएल गिरावट के साथ कारोबार किया. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गई.
आज तीसरा दिन रहा जब सेंसेक्स में गिरावट जारी रही. आज ही एसबीआई, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, इंडियन ओवरसीज बैंक आज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगे, जिसपर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.