मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली. बीएसई पर सेंसेक्स 166 अंकों की गिरावट के साथ 78,593.07 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 24,013.35 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सिप्ला और अडाणी पोर्ट्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
ऑटो, बैंक और टेलीकॉम को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए. वहीं, पीएसयू बैंक में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.
आज के कारोबार के बाद बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट बंद हुए.