दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शनिवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 260 अंक नीचे - Share Market news in hindi

Share Market Closing- शेयर मार्केट आज होने वाली अचानक ट्रेडिंग के बाद रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 260 अंकों की गिरावट के साथ 71,508 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.58 फीसदी के गिरावट के साथ 21,585 पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market (File Photo)
शेयर मार्केट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 4:08 PM IST

मुंबई: शेयर बाजार आज शनिवार को नियमित कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 260 अंकों के गिरावट के साथ 71,508 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी के गिरावट के साथ 21,585 पर क्लोज हुआ.

आज के कारोबार के दौरान ओएनजीसी, टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, वीप्रो टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, दिवि, एलटीआईमाइंडट्री ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. आज के कारोबार के दौरान रेलवे के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर रहा. बैंक, मेटल, बिजली सूचकांकों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि एफएमसीजी और रियल्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.

पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, सन फार्मा और टाइटन के शेयरों में बढ़त रही. दूसरी ओर, एचयूएल में 2 फीसदी की गिरावट आई और रिलायंस को 0.35 फीसदी का नुकसान हुआ.

सुबह का कारोबार
अमेरिकी इक्विटी में मजबूती के कारण शनिवार के नियमित कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स 325 अंकों के उछाल के साछ 72,026 के उच्चतम स्तर पर खुला. वहीं, एनएसई निफ्टी 83 अंकों के बढ़त के साथ 21,650 के आसपास खुला. बता दें कि शुक्रवार देर रात एक्सचेंजों ने घोषणा की कि आज नियमित कारोबार होगा और सोमवार को बाजार बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-जानें बजट में क्या है फूड, फ्यूल और फर्टिलाइजर सब्सिडी
Last Updated : Jan 20, 2024, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details