दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

साल 2025 का दूसरा हफ्ता होगा धमाकेदार, कमाई कराने आ रहे 7 नए IPO, 6 की होगी लिस्टिंग - UPCOMING IPOS NEXT WEEK

7 आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए लॉन्‍च होंगे. इसमें तीन मेनबोर्ड और चार एसएमई आईपीओ हैं.

IANS
शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 7:13 PM IST

हैदराबाद:शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. 2025 का दूसरा सप्ताह आईपीओ के लिहाज से व्यस्त रहने वाला है. इस दौरान, मुख्य बोर्ड और एसएमई के 7 सार्वजनिक निर्गम बाजार में खुलेंगे, जबकि 6 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी. तो चलिए जानते हैं कि इस सप्ताह कौन-कौन सी कंपनियां धूम मचाने वाली हैं.

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी: इस कंपनी का आईपीओ 6 जनवरी से 8 जनवरी तक खुला रहेगा. 410.05 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का मूल्य दायरा 133 रुपये से 140 रुपये के बीच तय किया गया है. फार्मास्युटिकल और केमिकल क्षेत्र के लिए उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने एंकर बुक के जरिए पहले ही 123.02 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इसकी संभावित लिस्टिंग 13 जनवरी को होगी.

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक: यह कंपनी 290 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ 7 से 9 जनवरी तक आम निवेशकों के लिए खुलेगी. इसका मूल्य दायरा 275 रुपये से 290 रुपये के बीच है. भारतीय रेलवे के लिए कवच परियोजना के तहत ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली इस कंपनी की लिस्टिंग 14 जनवरी को हो सकती है.

कैपिटल इन्फ्राट्रस्ट इनविट: 1,578 करोड़ रुपये के आकार वाले इस आईपीओ के लिए 7 जनवरी से 9 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. इसका मूल्य दायरा 99 रुपये से 100 रुपये है. इसकी लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी.

एसएमई आईपीओ: इनके अलावा 4 एसएमई आईपीओ भी खुलने वाले हैं. 6 जनवरी से निवेशक बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर (85.21 करोड़ रुपये), डेल्टा ऑटोकॉर्प (54.60 करोड़ रुपये), इंडोबेल इंसुलेशन (10.14 करोड़ रुपये) और अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स (1.92 करोड़ रुपये) के आईपीओ में निवेश कर सकेंगे.

लिस्टिंग की धूम:आईपीओ की भीड़ के साथ-साथ 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट भी होने जा रही हैं:

इंडो फार्म इक्विपमेंट: मुख्य बोर्ड सेगमेंट में 7 जनवरी को लिस्ट होने वाली यह एकमात्र कंपनी है. 260 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 229.68 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

एसएमई लिस्टिंग: टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग लिमिटेड, डेविन संस रिटेल लिमिटेड, परमेश्वर मेटल लिमिटेड और फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स लिमिटेड के एसएमई आईपीओ भी इस सप्ताह लिस्ट होंगे.

यह भी पढ़ें-सिर्फ 2000 रुपये के SIP से बन जाएंगे लखपति, जल्दी समझें कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details