मुंबई:भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ट्रेडिंग सदस्यों (टीएम) के पास पड़े दावा न किए गए पैसे और प्रतिभूतियों के प्रबंधन के लिए एक नई प्रणाली का प्रस्ताव दिया है.
सेबी के आंकड़ों के अनुसार 31 जनवरी, 2025 तक बिना दावे वाले फंड का कुल मूल्य लगभग 323 करोड़ रुपये और बिना दावे वाली सिक्योरिटी का कुल मूल्य लगभग 182 करोड़ रुपये था. सेबी का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ये सिक्योरिटी सही मालिकों को वापस कर दी जाएं.
सेबी ने कहा कि अगर सामान्य कारोबारी प्रक्रिया के दौरान ग्राहक के बैंक खाते या डीमैट खाते में पैसे या सिक्योरिटी जमा नहीं हो पाती हैं या ग्राहक से संपर्क नहीं हो पाता है, तो ऐसे ग्राहक खातों को तुरंत 'इंक्वायरी स्टेटस' में डाल दिया जाना चाहिए.
इसमें कहा गया है कि ग्राहक की सिक्योरिटी जो 'इंक्वायरी स्टेटस' में हैं या 30 दिनों से अधिक की अवधि के लिए ट्रेडिंग सदस्य के पास पड़ी हैं, उन्हें 'अनक्लेम्ड सिक्योरिटी' कहा जाना चाहिए.