दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

SBI ने दिवाली से पहले करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! लोन किया सस्ता, जानिए कितनी कम होगी EMI?

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इस शॉर्ट टर्म पर लोन ब्याज दर में 25 बीपीएस की कटौती की है.

SBI
भारतीय स्टेट बैंक (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2024, 4:44 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने लोन पर अपनी लेटेस्ट मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) की घोषणा की है. इसके साथ ही, एसबीआई ने एक एमसीएलआर अवधि की ब्याज दर में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की है, जबकि अन्य दरें अपरिवर्तित रहेंगी. संशोधित एमसीएलआर आज यानी 15 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है.

SBI MCLR लोन ब्याज दरें क्या हैं?

एसबीआई लोन ब्याज दर (SBI Website)
MCLR-आधारित दरों को 8.20 फीसदी से 9.1 फीसदी की सीमा में समायोजित किया गया है.
  • ओवरनाइट MCLR 8.20 फीसदी पर है.
  • एक महीने के लिए दर 8.45 फीसदी से घटाकर 8.20 फीसदी कर दी गई है.
  • छह महीने के MCLR को 8.85 फीसदी पर सेट किया गया है.
  • एक साल के MCLR को 8.95 फीसदी पर संशोधित किया गया है.
  • दो साल के MCLR को 9.05 फीसदी पर और तीन साल के MCLR को 9.1 फीसदी पर संशोधित किया गया है.

अन्य SBI उधार दरों के बारे में क्या?
SBI बेस रेट 10.40 फीसदी पर है, बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 15 सितंबर से 15.15 फीसदी प्रति वर्ष के रूप में संशोधित किया गया है. SBI होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 9.15 फीसदी है.

होम लोन पर ब्याज दरें उधारकर्ता के CIBIL स्कोर के आधार पर 8.50 फीसदी से 9.65 फीसदी के बीच अलग-अलग हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details