दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में इस कंपनी की धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के साथ निवेशकों के पैसे हुए डबल - Sai Swami Metals Alloys IPO listing - SAI SWAMI METALS ALLOYS IPO LISTING

Sai Swami Metals and Alloys IPO listing- साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ ने आज बीएसई एसएमई पर शानदार शुरुआत की. लिस्टिंग के बाद शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी गई और 119.70 रुपये पर अपर सर्किट लग गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 12:23 PM IST

Updated : May 8, 2024, 12:28 PM IST

नई दिल्ली:स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली अहमदाबाद की कंपनी साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड के शेयर आड स्टॉक मार्केट में जबरदस्त लिस्ट हुए. BSE प्लेटफॉर्म पर शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड से 90 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद शेयरों में अपर सर्किट लग गया. बता दें कि साई स्वामी मेटल्स का शेयर मूल्य 60 रुपये के निर्गम मूल्य से 90 फीसदी प्रीमियम पर अधिक 114 रुपये पर लिस्ट हुआ.

कंपनी का आईपीओ 30 अप्रैल को खुला और 3 मई को बंद हुआ. इसमें 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 60 रुपये का मूल्य बैंड था और लॉट साइज में 2,000 शेयर शामिल थे.

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज कंपनी प्रोफाइल
साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज अलग-अलग प्रकार के स्टेनलेस स्टील प्रोड्कट का बिजनेस और मार्केटिंग करता है जिसमें बरतन के सामान, डिनर सेट, स्टेनलेस स्टील शीट, स्टेनलेस स्टील सर्कल, कैसरोल, मल्टीकडाई और विभिन्न बर्तनों के साथ-साथ स्टेनलेस स्टील शीट, कॉइल जैसे बुनियादी कच्चे माल शामिल हैं.

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ डिटेल्स
लगभग 15 करोड़ रुपये साईं स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ में 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 25,00,000 इक्विटी शेयरों का ताजा अंक शामिल है. बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव घटक नहीं है. नए निर्गम की आय मशीनरी खरीद, सामान्य व्यावसायिक उद्देश्यों, सहायक कंपनी निवेश और अतिरिक्त कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति पर लागू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 8, 2024, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details