दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सबसे ज्यादा डेटा चाहिए तो इन प्लान पर डालें एक नजर, मनचाही कीमत में दिनभर झूम के चलेगा नेट - Reliance Jio vs Airtel vs Vi - RELIANCE JIO VS AIRTEL VS VI

Reliance Jio vs Airtel vs Vi- कुछ समय पहले टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों को बढ़ाया. ऐसे में सही रिचार्ज प्लान चुनना बहुत जरुरी हो गया है. आज हम इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि प्रतिदिन सबसे ज्यादा डेटा वाले प्लान कौन से हैं? पढ़ें पूरी खबर...

Reliance Jio vs Airtel vs Vi
रिलायंस जियो-एयरटेल-वीआई (प्रतीकात्मक फोटो) (X- @AIRTEL_KE, @reliancejio, @vodafone)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2024, 10:22 AM IST

नई दिल्ली:इंडियन टेलीकॉम क्षेत्र में हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी के चसते किफायती डेटा प्लान चुनना पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है. सबसे सस्ता और किफायती प्लान को आज हम इस खबर के माध्यम में जानेंगे. 28 दिनों की वैलिडिटी पीरियड के लिए रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) से प्रतिदिन सबसे ज्यादा डेटा देने वाले प्रीपेड प्लान की तुलना करते है.

प्रतिदिन सबसे ज्यादा डेटा वाले प्लान
तीनों टेलीकॉम दिग्गज अपने हाई-डेटा प्लान के लिए एक जैसी कीमत देते हैं, जिनमें से ज्यादातर 3GB या 3.5GB प्रतिदिन डेटा देते हैं. हालांकि, Vi प्रतिस्पर्धी कीमत पर प्रतिदिन 4GB प्लान देकर सबसे अलग है.

कंपनी वैधता (दिन) प्रतिदिन डेटा कीमत कीमत
रिलायंस जियो 28 3GB 449
एयरटेल 28 3GB 449
वोडाफोन आइडिया 28 4GB 539

अतिरिक्त लाभ और वैकल्पिक प्लान
इन प्लान में असीमित टॉक टाइम और सीमित संख्या में SMS शामिल हैं.

  • एयरटेल- 549 रुपये में 3GB प्रतिदिन का प्लान देता है, जिसमें तीन महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और एयरटेल स्ट्रीम प्ले प्रीमियम शामिल है.
  • वोडाफोन आइडिया- 449 रुपये में 3GB प्रतिदिन का प्लान देता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है.

सही प्लान चुनना
सभी प्रोवाइडर के लिए कीमतें एक जैसी हैं, लेकिन दिए जाने वाले अतिरिक्त लाभ हो सकते हैं. अपने लिए सबसे उपयुक्त प्लान चुनते समय अपने उपयोग के पैटर्न और मनोरंजन की जरूरतों पर विचार करें.

हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय दूरसंचार बाजार प्रतिस्पर्धी बना हुआ है. डेटा और अतिरिक्त लाभों की सावधानीपूर्वक तुलना करने से आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे किफायती प्रीपेड प्लान चुनने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details