नई दिल्ली:इंडियन टेलीकॉम क्षेत्र में हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी के चसते किफायती डेटा प्लान चुनना पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है. सबसे सस्ता और किफायती प्लान को आज हम इस खबर के माध्यम में जानेंगे. 28 दिनों की वैलिडिटी पीरियड के लिए रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) से प्रतिदिन सबसे ज्यादा डेटा देने वाले प्रीपेड प्लान की तुलना करते है.
प्रतिदिन सबसे ज्यादा डेटा वाले प्लान
तीनों टेलीकॉम दिग्गज अपने हाई-डेटा प्लान के लिए एक जैसी कीमत देते हैं, जिनमें से ज्यादातर 3GB या 3.5GB प्रतिदिन डेटा देते हैं. हालांकि, Vi प्रतिस्पर्धी कीमत पर प्रतिदिन 4GB प्लान देकर सबसे अलग है.
कंपनी | वैधता (दिन) | प्रतिदिन डेटा कीमत | कीमत |
रिलायंस जियो | 28 | 3GB | 449 |
एयरटेल | 28 | 3GB | 449 |
वोडाफोन आइडिया | 28 | 4GB | 539 |
अतिरिक्त लाभ और वैकल्पिक प्लान
इन प्लान में असीमित टॉक टाइम और सीमित संख्या में SMS शामिल हैं.
- एयरटेल- 549 रुपये में 3GB प्रतिदिन का प्लान देता है, जिसमें तीन महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और एयरटेल स्ट्रीम प्ले प्रीमियम शामिल है.
- वोडाफोन आइडिया- 449 रुपये में 3GB प्रतिदिन का प्लान देता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है.