हैदराबाद: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है. नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एनसीबीएल), बैंगलोर (कर्नाटक) का विलय कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (महाराष्ट्र) के साथ होगा. आरबीआई ने आधिकारिक बयान में कहा, "बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ धारा 44A की उपधारा (4) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इस स्कीम को मंजूरी दी गई है."
आरबीआई ने बताया कि यह स्कीम सोमवार 6 जनवरी से लागू होगी. केंद्रीय बैंक ने कहा कि एनसीबीएल की शाखाएं 6 जनवरी, 2025 से कॉसमॉस बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी. एनसीबीएल बैंक के ग्राहकों को सारी सेवाएं अब कॉसमॉस बैंक में मिलेंगी.
इससे पहले 31 दिसंबर को आरबीआई ने पहले जारी किए गए कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए कॉसमॉस बैंक पर 8.30 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया था. आरबीआई ने कहा कि बैंक ने कुछ व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को मंजूर किए गए फ्लोटिंग रेट टर्म लोन पर फोरक्लोजर शुल्क लगाया था.