मुंबई:रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. हाल ही में उन्होंने कहा कि निजी जीवन का उनके बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि वह नवंबर में अलग होने की घोषणा के बाद अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के साथ समझौते के विवाद में हैं.
मीडिया को गौतम सिंघानिया ने बताया कि हमारे बीच क्या हुआ है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करने जा रहा हूं. मैं पूरी तरह से अपने बिजनेस पर ध्यान दे रहा हूं और नतीजों को देख रहा हूं. सभी कारोबार बढ़ रहे हैं. मेरी निजी जिंदगी मेरी निजी जिंदगी है, मैं निपट लूंगा. इसके साथ, मेरी दो खूबसूरत बेटियां हैं. और उनके हित में, मैंने बिजनेस क्षेत्र में किसी को भी अपने निजी जीवन से कोई सरोकार नहीं है.
बता दें कि यह नवाज मोदी सिंघानिया को कुछ समूह कंपनियों- जेके इन्वेस्टर्स (बॉम्बे), रेमंड कंज्यूमर केयर और स्मार्ट एडवाइजरी और फिनसर्व के बोर्ड से हटाए जाने के बाद आया है.