दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

किसानों के लिए आज बड़ा दिन, PM मोदी काशी से देंगे सौगात, जारी करेंगे 20,000 करोड़ रुपये - PM KISAN 17th Installment - PM KISAN 17TH INSTALLMENT

PM KISAN 17th Installment- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान निधि) योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे. यह घोषणा केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की, जिन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा. पढ़ें पूरी खबर...

PM Kisan Nidhi Yojana
(प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 11:03 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे. इसकी राशि करीब 20,000 करोड़ रुपये होगी, जिससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो कुल मिलाकर सालाना 6,000 रुपये होते हैं. किसानों को हर साल तीन किस्तों में यह राशि दी जाती है - अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.

इस योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गई थी. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया गया था.

बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?

  1. ऑफिसियल वेबसाइट - pmkisan.gov.in पर जाएं.
  2. अब, पेज के दाईं ओर अपना स्टेटस जानें टैब पर क्लिक करें.
  3. अपना रजिस्टर नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें, और डेटा प्राप्त करें ऑप्शन चुनें.
  4. आपका बेनिफिशियरी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगी.

बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम कैसे देखें?

  1. पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
  2. बेनिफिशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें.
  3. ड्रॉप-डाउन से डिटेल्स चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
  4. रिपोर्ट प्राप्त करें टैब पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद, बेनिफिशियरी लिस्ट का डिटेल्स दिखाई देगा.

आप हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं - 155261 और 011-24300606

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 18, 2024, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details