दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएम मोदी ने की जोमैटो CEO की तारीफ, कहा- भारत में अब सरनेम मायने नहीं रखता - PM Modi praise Zomato CEO - PM MODI PRAISE ZOMATO CEO

PM Modi praise Zomato CEO- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की तारीफ कर एक पोस्ट किया और कहा कि 'सरनेम मायने नहीं रखता'. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi praise Zomato CEO
जोमैटो सीईओ (फाइल फोटो) (PM Modi X Handle)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 12:37 PM IST

Updated : May 22, 2024, 1:24 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की तारीफ की है. पीएम ने कहा कि आज भारत में किसी के उपनाम का कोई महत्व नहीं है. दीपिंदर गोयल के एक भाषण पर पीएम ने पोस्ट कर जवाब दिया है. भाषण में दीपिंदर गोयल ने बताया कि उनके पिता ने क्या कहा था जब वह पहली बार लगभग बीस साल पहले अपना स्टार्टअप शुरू करने का विचार लेकर आए थे. इस भाषण को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दीपिंदर गोयल ने भारत में स्टार्टअप परिदृश्य के बारे में भी बात की थी.

भाषण में सीईओ ने कहा कि जब मैंने 2008 में जोमैटो शुरू किया था, तो मेरे पिता कहा करते थे तू जानता है तेरा बाप कौन है क्योंकि मेरे पिता को लगता था कि हमारी साधारण पृष्ठभूमि को देखते हुए मैं कभी भी स्टार्टअप नहीं कर सकता.

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार और उनकी पहल ने मेरे जैसे छोटे शहर के लड़के को जोमैटो जैसा कुछ बनाने में सक्षम बनाया, जो आज लाखों लोगों को रोजगार देता है!

पीएम ने पोस्ट कर तारीफ की
पीएम मोदी ने दीपिंदर गोयल के भाषण का एक वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, आज के भारत में, किसी का उपनाम कोई मायने नहीं रखता. जो मायने रखता है वह है कड़ी मेहनत. आपकी यात्रा सचमुच प्रेरणादायक है, दीपक गोयल! यह अनगिनत युवाओं को अपने उद्यमशीलता के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम स्टार्टअप्स को फलने-फूलने के लिए सही माहौल उपलब्ध कराने के लिए कमिटेड हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 22, 2024, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details