नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की तारीफ की है. पीएम ने कहा कि आज भारत में किसी के उपनाम का कोई महत्व नहीं है. दीपिंदर गोयल के एक भाषण पर पीएम ने पोस्ट कर जवाब दिया है. भाषण में दीपिंदर गोयल ने बताया कि उनके पिता ने क्या कहा था जब वह पहली बार लगभग बीस साल पहले अपना स्टार्टअप शुरू करने का विचार लेकर आए थे. इस भाषण को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दीपिंदर गोयल ने भारत में स्टार्टअप परिदृश्य के बारे में भी बात की थी.
भाषण में सीईओ ने कहा कि जब मैंने 2008 में जोमैटो शुरू किया था, तो मेरे पिता कहा करते थे तू जानता है तेरा बाप कौन है क्योंकि मेरे पिता को लगता था कि हमारी साधारण पृष्ठभूमि को देखते हुए मैं कभी भी स्टार्टअप नहीं कर सकता.