दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएम इंटर्नशिप योजना की आज नहीं होगी लॉन्चिंग, जानें अब कब होगी शुरुआत

पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत फिलहाल टाल दी गई है. इस योजना को आज से शुरू किया जाना था.

PM Internship Scheme 2024
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 (PM Internship Scheme Portal)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत फिलहाल टाल दी गई है. इस योजना को 2 दिसंबर को शुरू किया जाना था, लेकिन इसे टाल दिया गया है. अभी कोई नई तारीख तय नहीं की गई है. योजना की नई डेट की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी.

बिजनेस टुडे की रिपोर्टके अनुसार पीएम इंटर्नशिप योजना की नई तारीख जल्द ही घोषणा की जाएगी. इस योजना का उद्देश्य टॉप भारतीय इंक फर्मों में 12 महीने की अवधि के लिए पायलट रन में 1.25 लाख छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर देना है. आज छात्रों को औपचारिक पत्र दिए जाने के साथ शुरू की गई.

इंटर्नशिप योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में की थी. पांच साल की अवधि में 1 करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर देने का लक्ष्य रखा गया था. इसका उद्देश्य युवाओं को बड़ी कंपनियों में काम करने का मौका देकर उनकी रोजगार क्षमता में सुधार करना है.

इस योजना के लिए कंपनियों ने कुल 1.27 लाख इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए गए थे. इनके मुकाबले करीब 6.21 लाख आवेदन मिले हुए हैं. युवाओं के पंजीकरण के लिएपीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल 12 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024 तक खोला गया था.

वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में 2,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी, जिसमें से 20 नवंबर तक 6.04 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. 21 से 24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार, जिन्होंने कम से कम कक्षा 10 उत्तीर्ण की है, वे इस योजना के लिए पात्र हैं. सरकार प्रत्येक उम्मीदवार को 6,000 रुपये का एकमुश्त भत्ता और साथ ही 4,500 रुपये मासिक वजीफा देगी. कंपनी प्रत्येक उम्मीदवार को प्रति माह 500 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details