नई दिल्ली:भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम की मूल कंपनी) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और नवंबर 2021 में इसके आईपीओ के दौरान काम करने वाले बोर्ड सदस्यों को तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस विजय शेखर शर्मा द्वारा प्रमोटर वर्गीकरण मानदंडों का कथित रूप से पालन न करने से संबंधित है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जांच के लिए इनपुट दिए हैं
आईपीओ उल्लंघन पर विजय शेखर शर्मा और बोर्ड सदस्यों को सेबी के नोटिस के बाद पेटीएम के शेयर की कीमत में 9 फीसदी की गिरावट आई.