नई दिल्ली:अमेरिकी एआई कंपनी एनवीडिया के शेयरों में भारी गिरावट आई है. कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बाद शेयर बाजार में बिकवाली के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर निवेशकों की उम्मीद हल्की पड़ गई, जिसका असर एनवीडिया के शेयरों पर देखने को मिला है. एनवीडिया के शेयरों में गिरावट के कारण इसके मार्केट कैप रिकॉर्ड 279 अरब डॉलर (23.49 लाख करोड़ रुपये) घट गई, जो किसी अमेरिकी कंपनी की मार्केट वैल्यू में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
इस वजह से आई गिरावट
अमेरिकी न्याय विभाग ने एंटीट्रस्ट जांच के तहत टेक फर्म को सम्मन भेजे जाने की रिपोर्ट के बाद एनवीडिया कॉर्प के सीईओ जेन्सन हुआंग की संपत्ति में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है. साथ ही चिप स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली है.