दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक दिन में...अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, इतने लाख करोड़ का हुआ नुकसान - Biggest drop ever in Nvidia - BIGGEST DROP EVER IN NVIDIA

Biggest drop ever in Nvidia- अमेरिकी एआई कंपनी एनवीडिया के शेयरों में 9.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो किसी अमेरिकी कंपनी की मार्केट वैल्यू में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. कंपनी का मार्केट कैप रिकॉर्ड 279 अरब डॉलर (23.49 लाख करोड़ रुपये) घट गई. पढ़ें पूरी खबर...

Biggest drop ever in Nvidia
शेयरों में गिरावट (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2024, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:अमेरिकी एआई कंपनी एनवीडिया के शेयरों में भारी गिरावट आई है. कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बाद शेयर बाजार में बिकवाली के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर निवेशकों की उम्मीद हल्की पड़ गई, जिसका असर एनवीडिया के शेयरों पर देखने को मिला है. एनवीडिया के शेयरों में गिरावट के कारण इसके मार्केट कैप रिकॉर्ड 279 अरब डॉलर (23.49 लाख करोड़ रुपये) घट गई, जो किसी अमेरिकी कंपनी की मार्केट वैल्यू में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

इस वजह से आई गिरावट
अमेरिकी न्याय विभाग ने एंटीट्रस्ट जांच के तहत टेक फर्म को सम्मन भेजे जाने की रिपोर्ट के बाद एनवीडिया कॉर्प के सीईओ जेन्सन हुआंग की संपत्ति में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है. साथ ही चिप स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली है.

अब तक की सबसे बड़ी गिरावट
इसके बाद मंगलवार को हुआंग की कुल संपत्ति में लगभग 10 बिलियन डॉलर की गिरावट आई. यह 94.9 बिलियन डॉलर रह गई, जो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा 2016 में उनकी संपत्ति पर नजर रखने के बाद से उनके लिए एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है. यह गिरावट चिपमेकर के शेयरों में 9.5 फीसदी की गिरावट के बाद आई, जिसकी उन्होंने सह-स्थापना की थी.

सूचकांक के अनुसार, हुआंग दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और मंगलवार को आई तीव्र गिरावट के बाद भी उनकी संपत्ति में इस साल अब तक 51 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details