नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि के रीपेमेंट में बदलाव किया है. ये बदलाव 1 जुलाई से प्रभावी हो गए है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन के माध्यम से सभी क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) के माध्यम से किए जाने चाहिए. इसका मैनेजमेंट नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा किया जाता है. इसका मतलब है कि HDFC बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड होल्डर के पास CRED, PhonePe, Amazon Pay और Paytm जैसे थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन का यूज करके अपने बिलों का निपटान करने का विकल्प नहीं है.
यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि ये बैंकिंग संस्थान भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत नहीं हैं.
BBPS प्लेटफॉर्म क्या है?
BBPS को RBI द्वारा व्यवसायों और ग्राहकों के लिए भुगतान कलेक्शन प्रॉसेस को सुव्यवस्थित करने के लिए तकनीकी समाधान देने के उद्देश्य से विकसित किया गया था. BBPS ग्राहकों को बैंक ब्रांच और संग्रह स्टोर जैसे भौतिक आउटलेट के नेटवर्क के साथ-साथ ऐप और वेबसाइट जैसे विभिन्न डिजिटल चैनलों के माध्यम से आसानी से भुगतान करने में सक्षम बनाता है. यह प्रणाली शीघ्र निपटान सुनिश्चित करती है. बढ़ी हुई लचीलेपन और सुविधा के लिए विभिन्न भुगतान विधियों को समायोजित करती है.