दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सालभर बाद मूडीज ने माना बढ़ी अडाणी की साख, 4 कंपनियों की रेटिंग में बदलाव - मूडीज ने अडाणी रेटिंग को बदला

Adani Group-मूडीज ने अडाणी समूह की चार कंपनियों के आउटलुक को 'निगेटिव' से 'स्टेबल' में बदल दिया है. इससे पहले एसएंडपी ने अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी के लिए क्रेडिट आउटलुक को 'निगेटिव' से 'स्टेबल' में अपग्रेड किया था. पढ़ें पूरी खबर...

Adani Group (File Photo)
अडाणी ग्रुप (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 12:39 PM IST

नई दिल्ली:अडाणी ग्रुप को मूडीज के ओर से खुशखबरी मिली है.मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने अडाणी समूह की चार कंपनियों के आउटलुक को 'निगेटिव' से 'स्टेबल' में बदल दिया है. वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने अडाणी समूह की चार अन्य कंपनियों पर स्टेबल आउटलुक दिया है. मूडीज के बयान के अनुसार, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रुप (एजीईएल - आरजी-1), अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप वन और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के लिए आउटलुक को निगेटिव से स्टेबल कर दिया गया है.

एजेंसी ने अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रुप (एजीईएल आरजी-2), और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड लिमिटेड ग्रुप 1 (एईएसएल आरजी1) पर अपने स्थिर आउटलुक की पुष्टि की है.

पिछले साल मूडीज ने घटाई था रेटिंग
बता दें कि पिछले साल फरवरी में, मूडीज ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद पूंजी तक उनकी पहुंच और पूंजी लागत में संभावित वृद्धि पर चिंताओं को दर्शाते हुए, चार कंपनियों पर आउटलुक को नकारात्मक में बदल दिया था. इसके कारण अडाणी के शेयरों में तेजी से गिरावट आई थी.

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच अभी भी जारी है. अडाणी समूह पर जांच पूरी करने का जिम्मा सेबी को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले और कोर्ट का मानना है कि सेबी के लिए कोई स्पष्ट नियामक विफलता नहीं है.

एसएंडपी ने भी दी स्टेबल रेटिंग
इससे पहले एसएंडपी ने अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी के लिए क्रेडिट आउटलुक को 'निगेटिव' से 'स्टेबल' में अपग्रेड किया था, जिसके कुछ ही दिनों बाद मूडीज ने भी अपने रेटिंग को बदल दिया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 14, 2024, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details