नई दिल्ली:अडाणी ग्रुप को मूडीज के ओर से खुशखबरी मिली है.मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने अडाणी समूह की चार कंपनियों के आउटलुक को 'निगेटिव' से 'स्टेबल' में बदल दिया है. वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने अडाणी समूह की चार अन्य कंपनियों पर स्टेबल आउटलुक दिया है. मूडीज के बयान के अनुसार, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रुप (एजीईएल - आरजी-1), अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप वन और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के लिए आउटलुक को निगेटिव से स्टेबल कर दिया गया है.
एजेंसी ने अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रुप (एजीईएल आरजी-2), और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड लिमिटेड ग्रुप 1 (एईएसएल आरजी1) पर अपने स्थिर आउटलुक की पुष्टि की है.
पिछले साल मूडीज ने घटाई था रेटिंग
बता दें कि पिछले साल फरवरी में, मूडीज ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद पूंजी तक उनकी पहुंच और पूंजी लागत में संभावित वृद्धि पर चिंताओं को दर्शाते हुए, चार कंपनियों पर आउटलुक को नकारात्मक में बदल दिया था. इसके कारण अडाणी के शेयरों में तेजी से गिरावट आई थी.