दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में बढ़ा मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग, 10 सालों में 21 गुना हुआ- ICEA

ICEA- आईसीईए ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि भारत में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग 10 सालों में 21 गुना बढ़कर 4.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2014-15 में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात महज 1,556 करोड़ रुपये था, जिसकी 2023-24 के अंत तक 1,20,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निर्यात की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

Mobile phone manufacturing
मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग

By PTI

Published : Mar 10, 2024, 5:12 PM IST

नई दिल्ली:भारत में मोबाइल फोन विनिर्माण मूल्य के लिहाज से पिछले 10 साल में 21 गुना होकर 4.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है. उद्योग निकाय आईसीईए ने बयान में कहा कि सरकार के पीएलआई जैसे नीतिगत उपायों ने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने कहा कि भारत अब अपनी कुल मोबाइल फोन मांग का 97 फीसदी स्थानीय स्तर पर उत्पादित करता है और चालू वित्त वर्ष (2023-24) में कुल उत्पादन का 30 फीसदी निर्यात के लिए है.

आईसीईए ने कहा कि मोबाइल फोन का उत्पादन 2014-15 के 18,900 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 4,10,000 करोड़ रुपये हो गया, जो 2,000 फीसदी की वृद्धि है. वित्त वर्ष 2014-15 में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात महज 1,556 करोड़ रुपये था. उद्योग को वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 1,20,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निर्यात की उम्मीद है. इसका मतलब होगा कि एक दशक में निर्यात में 7,500 फीसदी की वृद्धि होगी.

एप्पल और सैमसंग से निर्यात को मिला बढ़ावा
मैन्युफैक्चरिंग पर एक नोट के अनुसार, स्मार्टफोन के क्षेत्र में एप्पल और सैमसंग ने देश से मोबाइल फोन निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. नोट में कहा गया कि भारत निर्मित उपकरणों को बड़ी मात्रा में ब्रिटेन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया और इटली के अलावा पश्चिम-एशिया और उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण अमेरिकी बाजारों में निर्यात किया जा रहा है. निकाय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उत्पादन का 30 फीसदी अब निर्यात के लिए होगा. उद्योग को वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 1.2 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निर्यात की उम्मीद है. मई, 2017 में भारत सरकार ने मोबाइल हैंडसेट के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) की घोषणा की थी.

केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि भारत को दुनिया का विनिर्माण केंद्र बनाने के प्रयास ने पिछले दशक को हमारे विनिर्माण क्षेत्र में एक बेजोड़ सफलता की कहानी बना दिया है. आईसीईए द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 वर्षों में मोबाइल फोन का उत्पादन 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और यहां बिकने वाले 97 फीसदी मोबाइल फोन भारत में बने हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details