दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का एमकैप बढ़ा, रिलायंस सबसे आगे - रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप

Mcap of top company- इस सप्ताह भारत की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का एमकैप 2.90 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसमें सबसे मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नंबर एक का खिताब बरकरार रखा है. पढ़ें पूरी खबर...

Mcap of top company (File Photo)
टॉप कंपनियों का एमकैप (फाइल फोटो)

By PTI

Published : Feb 4, 2024, 1:24 PM IST

नई दिल्ली: इस हफ्ते भारत की टॉप 10 सबसेमूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 2.90 लाख करोड़ रुपये चढ़ गया है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप कंपनी के रुप में उभरी है. टॉप 10 पैक में से, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप में रहे. जबकि भारती एयरटेल और आईटीसी को अपने मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा. पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,384.96 अंक या 1.95 फीसदी उछला.

टॉप 10 में सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज
टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 2,90,267.98 करोड़ रुपये रहा. सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नंबर एक का खिताब बरकरार रखा है, उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी हैं.

जानें टॉप कंपनियों का मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 1,38,290.85 करोड़ रुपये बढ़कर 19,72,028.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह कंपनी के शेयरों में 7.54 फीसदी का उछाल आया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 57,867.9 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 14,51,307.84 करोड़ रुपये हो गया.

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 33,467.29 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,456.76 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार मूल्यांकन 26,153.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,97,490.91 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 10,522.67 करोड़ रुपये बढ़कर 7,19,033.83 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एमकैप 9,566.79 करोड़ रुपये बढ़कर 7,03,024.44 करोड़ रुपये हो गया.

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 8,771.34 करोड़ रुपये बढ़कर 10,98,772.65 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,627.27 करोड़ रुपये बढ़कर 5,76,601.44 करोड़ रुपये हो गया.

इन कंपनियों को हुआ घाटा
वहीं, आईटीसी का एमकैप 18,931.64 करोड़ रुपये घटकर 5,49,330.64 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का एमकैप 5,231.18 करोड़ रुपये घटकर 6,47,176.65 करोड़ रुपये रह गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details