नई दिल्ली:मारुति सुजुकी इंडिया अगले 7 से 8 सालों में अपने कारखानों में 35 फीसदी वाहनों के परिवहन के लिए भारतीय रेलवे का यूज करने की योजना बना रही है. एमडी और सीईओ हिसाशी टेकाउची से मिली जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी भारतीय रेलवे का यूज परिवहन के लिए करेगी. रेलवे के माध्यम से वाहनों की डिलीवरी का हिस्सा 2014-15 में 5 फीसदी से बढ़कर 2023-24 के वित्तीय वर्ष में 21.5 फीसदी हो गया है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के रेलवे के माध्यम से वाहनों की डिलीवरी 2014-15 में 65,700 यूनिट से बढ़कर 2023-24 में 4,47,750 यूनिट हो गई
टेकाउची ने कहा कि वित्त वर्ष 2030-31 तक हमारी प्रोडक्शन क्षमता लगभग 2 मिलियन यूनिट से बढ़कर 4 मिलियन यूनिट हो जाएगी. हम अगले 7 से 8 सालों में वाहनों की डिलीवरी में रेलवे के यूज को 35 फीसदी के करीब बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. मारुति सुजुकी ने अब तक भारतीय रेलवे के माध्यम से 20 लाख से अधिक यूनिट भेजी हैं. ऑटोमेकर भारतीय रेलवे का यूज करके 450 से अधिक शहरों में 20 डेस्टिनेशन तक वाहनों को पहुंचाता है.