दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

₹62 की राइड बुक करना पड़ा महंगा, डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर थमाया 7.66 करोड़ का बिल - Uber auto Goof Up - UBER AUTO GOOF UP

Uber auto- नोएडा के एक व्यक्ति ने 62 रुपये में ऑटो बुक किया, लेकिन उसे 7.66 करोड़ रुपये का बिल मिला. इस इंसिडेंट के बाद दीपक के एक दोस्त आशीष मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर वडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है, जिसमें दोनों को उबर पर ऑटो सवारी बुक करने के बाद दीपक को मिले भारी बिल के बारे में बताया. पढ़ें पूरी खबर..

Uber auto
उबर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 7:35 PM IST

नई दिल्ली:क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप उबर से यात्रा करें और आपका करोड़ों का बिल आ जाए तो क्या होगा? आपको बता दें कि ऐसा हुआ है. एक उबर ग्राहक हाल ही में उस समय हैरान रह गया जब उसे नियमित ऑटो सवारी के बाद 7.66 करोड़ का बिल मिला. आप बिककुल सही पढ़ रहे है. उबर के एक नियमित ग्राहक दीपक तेनगुरिया ने उबर इंडिया ऐप का उपयोग करके सिर्फ 62 रुपये में ऑटो की सवारी बुक की. हालांकि, जब दीपक अपने स्थान पर पहुंचे तो उन्हें 7.66 करोड़ रुपये का बिल मिला.

सोशल मीडिया पर पोस्ट
इस इंसिडेंट के बाद दीपक के एक दोस्त आशीष मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर वडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है, जिसमें दोनों को उबर पर ऑटो सवारी बुक करने के बाद दीपक को मिले भारी बिल के बारे में चर्चा करते हुए सुना जा सकता है. आपको बता दें कि आशीष ने ट्वीट कर लिखा कि सुबह-सुबह Uber_India ने @TenguriyaDeepak को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. खास बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोड़पति कर्जदार बना दिया.

एक्स पर साझा किए गए वीडियो के अनुसार, दीपक को उबर बिल में प्राप्त सटीक राशि का उल्लेख करते हुए सुना गया था. जब उनके दोस्त आशीष ने उनसे पूछा कि तुम्हारा बिल कितना है, दिखाओ, दीपक ने जवाब दिया कि 7,66,83,762 रुपये है.

उबर ने दिया जवाब
क्लिप पर रिएक्ट देते हुए उबर ने लिखा कि परेशानी के बारे में सुनकर दुख हुआ. प्लीज हमें कुछ समय दें जब तक हम आपके लिए इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं. हम अपडेट के साथ आपसे संपर्क करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details