नई दिल्ली:क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप उबर से यात्रा करें और आपका करोड़ों का बिल आ जाए तो क्या होगा? आपको बता दें कि ऐसा हुआ है. एक उबर ग्राहक हाल ही में उस समय हैरान रह गया जब उसे नियमित ऑटो सवारी के बाद 7.66 करोड़ का बिल मिला. आप बिककुल सही पढ़ रहे है. उबर के एक नियमित ग्राहक दीपक तेनगुरिया ने उबर इंडिया ऐप का उपयोग करके सिर्फ 62 रुपये में ऑटो की सवारी बुक की. हालांकि, जब दीपक अपने स्थान पर पहुंचे तो उन्हें 7.66 करोड़ रुपये का बिल मिला.
सोशल मीडिया पर पोस्ट
इस इंसिडेंट के बाद दीपक के एक दोस्त आशीष मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर वडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है, जिसमें दोनों को उबर पर ऑटो सवारी बुक करने के बाद दीपक को मिले भारी बिल के बारे में चर्चा करते हुए सुना जा सकता है. आपको बता दें कि आशीष ने ट्वीट कर लिखा कि सुबह-सुबह Uber_India ने @TenguriyaDeepak को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. खास बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोड़पति कर्जदार बना दिया.