नई दिल्ली:बजट 2024 पेश होने से पहले देश में आम आदमी के लिए बड़ा झटका लगा है. तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने गुरुवार को कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
नए रेट आज यानी की 1 फरवरी से प्रभावी होंगे. बता दें कि दिल्ली में अब 1,769.50 रुपये होंगे. इसके साथ ही कोलकाता में 1769.50 रुपये, मुंबई में 1887.00 रुपये, चेन्नई में 1937.00 रुपये कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत है.
कमर्शियल एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अपरिवर्तित रही. बता दें कि कमर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर दोनों के लिए संशोधन आम तौर पर हर महीने के पहले दिन होता है.