नई दिल्ली:देश दुनिया में लगातारडीपफेक मामले बढ़ते दिख रहे है. आय दिन कोई ना कोई इस जाल में फंस जा रहा है. इस बार इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी बढ़ते खतरे की जाल में फंस गई है. हाल ही में एआई का गलत यूज करके इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी डीपफेक वीडियो बनाया गया. इसके बाद उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है. अब एआई से बने इस डीपफेक वीडियो के हर्जाने रुप में प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने 100,000 यूरो की मांग की है.
बता दें कि डीपफेक के मदद से प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का अश्लील वीडियो बनाया गया और उसे टरनेट पर अपलोड किया गया, जिसे अमेरिकी अश्लील वेबसाइट पर लाखों बार देखा गया है. इस फर्जी अश्लील वीडियो के लिए मेलोनी ने आरोपी से 100,000 यूरो (लगभग 90 लाख रुपये) का हर्जाने की मांग की है.
बता दें कि दो लोगों ने जियोर्जिया मेलोनी का चेहरा दूसरे व्यक्ति के शरीर पर लगाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन वीडियो को पुरुषों- 40 वर्षीय व्यक्ति और उसके 73 वर्षीय पिता- द्वारा इंटरनेट पर अपलोड किया गया था, जिन पर मानहानि का आरोप लगाया गया है.