मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ने तेजी का रुख ले लिया है. मंगलवार 19 नवंबर को सुबह के कारोबार में भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (बीएचईएल) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) सहित कई पीएसयू शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा सरकारी कंपनियों में लाभांश भुगतान, शेयर बायबैक और शेयर विभाजन के मानदंडों में संशोधन किए जाने के बाद ये शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गए. इससे कैपिटल रीस्ट्रक्चरिंग में सुधार हुआ और उनके शेयरों का प्रदर्शन बेहतर हुआ.
वहीं, कोचीन शिपयार्ड, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको), इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) और आईएफसीआई के शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी आई. सत्र के दौरान बीएसई पीएसयू इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई, जबकि शेयरों में 2-6 फीसदी की तेजी आई.