दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिटायरमेंट पर आपकी पत्नी दिला सकती है करोड़ों का मुनाफा, जानें कमाई का बेस्ट स्कीम - NATIONAL PENSION SYSTEM

अगर आप अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं, तो आपकी यह समस्या आपकी पत्नी सुलझा सकती है. जानें कैसे?

National Pension System
रिटायरमेंट (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2024, 7:01 AM IST

नई दिल्ली:फ्यूचर प्लानिंग तो हर कोई करता है. हर कोई अपने रिटायरमेंट के लिए भी प्लान तलाशता है. लेकिन, अक्सर लोगों को सही टूल का पता नहीं होता. अगर आप अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं, तो आपकी यह समस्या आपकी पत्नी सुलझा सकती है. अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर यह खास अकाउंट खुलवाते हैं, तो समस्या हल हो जाएगी. नेशनल पेंशन सिस्टम या नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आप ही नहीं, बल्कि आपकी पत्नी भी पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकती हैं. आप अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट खुलवा सकते हैं. NPS अकाउंट से पत्नी को 60 साल की उम्र में एकमुश्त रकम मिलेगी. इसके अलावा आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा. यह पत्नी की नियमित आय होगी. NPS अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप खुद तय कर सकते हैं कि आपको हर महीने कितनी पेंशन चाहिए. इससे 60 साल की उम्र में पैसों को लेकर टेंशन नहीं होगी.

पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खुलवाएं
आप अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (नेशनल पेंशन स्कीम) अकाउंट खुलवा सकते हैं. आपको अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या साल में पैसे जमा करने का विकल्प मिलता है. आप अपनी पत्नी के नाम पर सिर्फ 1,000 रुपये से NPS अकाउंट खोल सकते हैं. NPS अकाउंट 60 साल की उम्र में मैच्योर होता है. नए नियमों के तहत आप अपनी पत्नी के 65 साल के होने तक NPS अकाउंट चलाते रह सकते हैं.

NPS से पैसे कैसे कमाएंगे?
मान लीजिए कि आपकी पत्नी अभी 30 साल की है और आप NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं. आपका सालाना निवेश 60,000 रुपये होगा. 30 साल तक निवेश जारी रखें. कुल मिलाकर आपका निवेश 18 लाख रुपये होगा. लेकिन, पैसा अभी बनेगा. रिटायरमेंट के समय आपके पास 1,76,49,569 रुपये का बड़ा फंड होगा. इसमें 1,05,89,741 रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे. यहां हमने औसत ब्याज 12 फीसदी रखा है. अब कंपाउंडिंग काम करती है. निवेश भले ही 18 लाख रुपये का हो, लेकिन चक्रवृद्धि ब्याज पर आपकी रकम ढाई करोड़ रुपये (1,76,49,569 रुपये) से भी ज्यादा हो गई.

पेंशन का फॉर्मूला कैसे तय होगा?
NPS अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप तय कर सकते हैं कि आपको कितनी पेंशन चाहिए. जब ​​आपकी पत्नी का अकाउंट 60 साल की उम्र में मैच्योर होगा, तो आपको एकमुश्त 1,05,89,741 रुपये मिलेंगे. यह वही पैसा है जो ब्याज से कमाया गया है. बाकी बचे 70,59,828 रुपये एन्युटी प्लान में निवेश करें. हमने एन्युटी को न्यूनतम 40 फीसदी रखा है। सालाना एन्युटी दर 8 फीसदी है.

5000 रुपये मासिक निवेश करके 1.76 करोड़ रुपये का फंड बनाया जाएगा.

आपको कितनी एकमुश्त रकम और कितनी पेंशन मिलेगी?
हमने HDFC पेंशन के NPS कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके इसकी गणना की है.

  • आयु- 30 वर्ष
  • कुल निवेश अवधि- 30 वर्ष
  • मासिक अंशदान- 5,000 रुपये
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 12 फीसदी
  • कुल पेंशन फंड- 1,76,49,569 रुपये (परिपक्वता पर)
  • 70,59,828 रुपये (40 फीसदी) की वार्षिकी योजना
  • अनुमानित वार्षिकी दर 8 फीसदी
  • मासिक पेंशन- 47,066 रुपये

(नोट- निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details