मुंबई:भारतीय शेयर बाजार के व्यापारियों को माइक्रोसॉफ्ट के बड़े आउटेज से झटका लगा है. कई ब्रोकरेज में तकनीकी गड़बड़ियों की सूचना मिल रही है. ब्रोकरेज फर्म ने ग्राहकों को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी गड़बड़ी के परिणामस्वरूप उनके सिस्टम प्रभावित हुए हैं. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि क्राउडस्ट्राइक/माइक्रोसॉफ्ट के साथ वैश्विक आउटेज के कारण, जो साइबर सुरक्षा समाधान देता है, हमारे सिस्टम प्रभावित हुए हैं. टीम जल्द से जल्द हमारे सिस्टम को बहाल करने के लिए उन दोनों के साथ मिलकर काम कर रही है.
शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी सेवा बाधित होने से दलाल स्ट्रीट के व्यापारी भी प्रभावित हो रहे है. एंजेल वन, 5पैसा, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा जैसी कई ब्रोकरेज फर्मों में तकनीकी गड़बड़ियों की सूचना मिली. ब्रोकरेज फर्म 5पैसा और आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने ग्राहकों को बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट की समस्या के कारण उनके सिस्टम प्रभावित हुए हैं.