हैदराबाद : भारतीय मूल के कारोबारी जगदीप सिंह की दैनिक कमाई 48 करोड़ रु. है. पूरी दुनिया में इनसे अधिक वेतन किसी और सीईओ का नहीं है. वह क्वांटमस्केप कंपनी के संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं. इस समय उन्होंने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जगदीप सिंह का वार्षिक वेतन 17500 करोड़ रु. है, यानि एक दिन में वह करीब 48 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. वह क्वांटमस्केप कंपनी में पिछले साल तक काम कर रहे थे. अब वह इस कंपनी से हट गए हैं. हालांकि, अभी भी वह इस कंपनी के बोर्ड में बतौर मेंबर मौजूद हैं.
कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है. सोशल मीडिया लिंक्डइन पर उनका प्रोफाइल मौजूद है. इसके अनुसार उन्होंने मैरीलैंड विश्वविद्यायल से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले, हास स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीजी की डिग्री ली.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एचपी और सन माइक्रोसिस्टम्स सहित विभिन्न कंपनियों में काम करके की. 1992 में उन्होंने एयरसॉफ्ट नाम से एक कंपनी की स्थापना की थी. कुछ सालों बाद 1998 में जगदीप सिंह ने फिर से एक नई कंपनी खोल ली. उनका कारोबार चलता रहा. 2014 में उन्होंने एक नई कंपनी की स्थापना की. इसका नाम क्वांटमस्केप रखा. यहां पर उन्होंने बड़ी कमाई की. इस कंपनी को उन्होंने नई ऊंचाई प्रदान की.
साल 2024 में उन्होंने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया. उसका बाद उन्होंने स्टील्थ स्टार्टअप की शुरुआत की. उनके एक्स प्रोफाइल में स्टार्टअपजैग लिखा हुआ है. यह स्टील्थ मोड में काम करता है, यानि वह लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हो सकता है कि वह बहुत सारी जानकारी को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हों या फिर अपने प्रतियोगी से सूचनाओं को दूर रखने की यह रणनीति भी हो सकती है.
जगदीप सिंह के नेतृत्व में क्वांटमस्केप तेजी से विकसित हुआ. इसी दौरान उनका वेतन कई गुणा बढ़ गया. इसमें 2.3 अरब मूल्य के स्टॉक विकल्प भी शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य ईवी से जुड़ा है. इसके मुताबिक कंपनी का लक्ष्य ऊर्जा भंडारण में क्रांतिकारी बदलाव और डीकार्बोनाइज्ड भविष्य को सशक्त बनाना है. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी तकनीक में सबसे आगे है.
ये भी पढ़ें : सत्या नडेला समेत इन 8 पर भारत सरकार ने ठोंका जुर्माना, ये है वजह