दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मौज-मस्ती करते-करते बना ली अरबों की संपत्ति, बने भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति - India youngest billionaires - INDIA YOUNGEST BILLIONAIRES

India Youngest Billionaires- जेरोधा के संस्थापक नितिन कामथ और निखिल कामथ, और फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल फोर्ब्स भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

India Youngest Billionaires
भारत के सबसे युवा अरबपति

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 12:48 PM IST

नई दिल्ली:फोर्ब्स 2024 ने दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में देश-दुनिया के अरबपतियोंके नाम शामिल हैं. फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की लिस्ट 2024 में 200 भारतीयों को शामिल किया गया, जिनमें से 25 नए हैं. 2023 में भारतीय अरबपतियों की संख्या 169 थी, जो इस साल बढ़कर 200 हो गई है. इस लिस्ट में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों के भी नाम शामिल हैं. जेरोधा के संस्थापक नितिन और निखिल कामथ, और फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन और बिन्नी बंसल फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 के अनुसार भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बनकर उभरे हैं.

  • निखिल कामथ 3.1 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में निखिल कामथ फोर्ब्स की सूची में 1062वें स्थान पर हैं. आपको बता दें कि 44 साल के नितिन कामथ 4.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नवीनतम फोर्ब्स सूची में चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति हैं.
    जेरोधा के संस्थापक नितिन और निखिल कामथ
  • बिन्नी बंसल 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 2152वें स्थान पर हैं. 2007 में किताबों के ऑनलाइन विक्रेता के रूप में सचिन बंसल के साथ फ्लिपकार्ट की स्थापना करने वाले बिन्नी बंसल की कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर है. फ्लिपकार्ट के एक अन्य संस्थापक सचिन बंसल 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 2410वें स्थान पर हैं.
    फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन और बिन्नी बंसल

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति
मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं, वे 116 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर हैं. भारत में दूसरे, गौतम अडाणी 84 अरब की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 17वें स्थान पर हैं.

इस लिस्ट में अन्य भारतीयों में आईटी लीडिंग और एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नादर 36.9 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ 39वें स्थान पर, जिंदल समूह की सावित्री जिंदल और परिवार 33.5 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ 46वें स्थान पर, सन फार्मा के दिलीप सांघवी 69 अमेरिकी डॉलर के साथ 69वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 4, 2024, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details