दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अब टूटेंगे सारे रिकॉर्ड... देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO 14 अक्टूबर को खुलेगा - Hyundai Motors India IPO - HYUNDAI MOTORS INDIA IPO

Hyundai Motors India IPO- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का 3 बिलियन डॉलर का मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 14 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने की संभावना है. भारत में इस तरह का सबसे बड़ा ऑफर, IPO के लिए प्राइस बैंड की घोषणा आने वाले सप्ताह के मध्य तक होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

Hyundai Motors India IPO
हुंडई मोटर्स इंडिया आईपीओ (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2024, 4:54 PM IST

मुंबई: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 अक्टूबर को अभिदान के लिए खुलने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा आगामी सप्ताह के मध्य तक होने की संभावना है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कि हुंडई तीन दिवसीय प्रक्रिया के लिए 14 से 16 अक्टूबर की समयसीमा पर विचार कर रही है. मध्य पूर्व में हाल ही में हुई हिंसा के कारण बाजार की धारणा में किसी अप्रत्याशित बदलाव को छोड़कर, डेट लगभग तय हो चुकी हैं.

बता दें कि 3 अक्टूबर को मध्य पूर्व में बिगड़ती स्थिति ने निवेशकों को भयभीत कर दिया, तथा बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दो महीनों में सबसे खराब एक दिवसीय गिरावट के साथ 2 फीसदी से अधिक नीचे बंद हुए.

यह आईपीओ, जो कि प्रमोटर द्वारा बिक्री के लिए एक नेट प्रस्ताव है. भारत इंक का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है और यह 2022 में राज्य के स्वामित्व वाली एलआईसी के 2.7 बिलियन डॉलर के प्रस्ताव द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा.

मध्य पूर्व विवाद
लेबनान में अपना जमीनी हमला जारी रखते हुए इजरायली सेना ने कहा कि उसने 15 हिजबुल्लाह आतंकवादियों को मार गिराया और बेरूत पर बमबारी की. यह हमला ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइलों की बौछार करने के दो दिन बाद हुआ है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details