नई दिल्ली:हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह 1 जनवरी, 2025 से अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. हुंडई की लेटेस्ट प्राइस बढ़ोतरी की घोषणा BMW सहित कई अन्य वाहन निर्माताओं द्वारा अगले वर्ष के लिए मूल्य निर्धारण में संशोधन करने के तुरंत बाद हुई है. कंपनी ने उल्लेख किया है कि इनपुट लागत में बढ़ोतरी, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में बढ़ोतरी के कारण प्राइस हाइक आवश्यक हो गई है.
घोषणा पर टिप्पणी करते हुए एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में हमारा प्रयास हमेशा बढ़ती लागतों को कम करना है. ताकि हमारे ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित हो सके. हालांकि, इनपुट लागत में निरंतर वृद्धि के साथ अब मामूली मूल्य समायोजन के माध्यम से इस लागत वृद्धि का एक हिस्सा पारित करना अनिवार्य हो गया है. यह मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों में की जाएगी और बढ़ोतरी की सीमा 25000 रुपये तक होगी. मूल्य बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2025 से सभी MY25 मॉडलों पर प्रभावी होगी.