हैदराबाद : देश में क्रेडिट कार्ड का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. क्रेडिट कार्ड आपको मन मुताबिक खरीदारी करने के लिए छूट देता है. वहीं युवाओं के बीच इसका काफी क्रेज है. इतना ही नहीं लोग ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन दोनों में क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कुछ लोगों के द्वारा तो क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल्स का भुगतान भी किया जाता है. वहीं कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप भी आ गए हैं, जिनके जरिए लोग अपने मकान का किराया, मेंटनेंस फीस के अलावा एजुकेशन फीस आदि के भुगतान के नाम से खुद को ही पैसा ट्रांसफर कर देते हैं.
कर्ज के जाल में फंस जाते हैं लोग
हालांकि क्रेडिट कार्ड लोगों की पैसों से जुड़ी जरूरतों को तो पूरा कर रहा है, लेकिन वहीं काफी संख्या में लोग इसकी वजह से कर्ज के जाल में भी फंस जा रहे हैं. दूसरी तरफ लगातार क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी करने और कैश को खुद को ट्रांसफर करने की आदत से कर्ज बढ़ता जाता है. यही वजह है कि कई बार लोगों को पर्सनल लोन लेकिन क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना पड़ता है. इस कारण ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर खराब होता है. आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कितने फीसदी खर्च करना चाहिए, आइए जानते हैं.