दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ट्रेन चलने से पांच मिनट पहले भी बुक करवा सकते हैं टिकट, जानें कैसे - Book Train Ticket Before Departure - BOOK TRAIN TICKET BEFORE DEPARTURE

Book Train Ticket Before Departure- क्या आपको इमरजेंसी में घर जाना है और ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है, तो इस सुविधा के बारे में जरूर जानें. ट्रेन खुलने से पांच मिनट पहले भी आप टिकट बुक करवा सकते हैं. लेकिन कैसे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Train
ट्रेन (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 20, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 3:02 PM IST

नई दिल्ली:लंबी दूरी की यात्रा करते समय ज्यादातर लोग ट्रेन का ही चुनते हैं. क्योंकि यात्रा के दूसरे साधनों की तुलना में ट्रेन से यात्रा करना सुविधाजनक होता है. साथ ही, इसमें खर्च भी बहुत कम होता है. इसलिए लोग कुछ महीने पहले ही ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं. लेकिन कई बार आपको जल्दी जाना होता है. ऐसे में हम तत्काल टिकट बुक करवाते रहते हैं. यह करंट टिकट ट्रेन के छूटने से कुछ घंटे पहले तक ही मिल पाता है. लेकिन ट्रेन खुलने से पांच मिनट पहले भी आप टिकट बुक करवा सकते हैं. रेलवे इसकी सुविधा देता है.

टिकट (IRCTC)

दो चार्ट बनते हैं!
कई लोग ट्रेन टिकट बुक करवाते हैं और कई कारणों से आखिरी समय में उसे कैंसिल करवा देते हैं. इसकी वजह से ट्रेन में कई सीटें खाली हो जाती हैं. रेलवे विभाग ऐसे समय में खाली सीटों के लिए टिकट बेचता है. रेलवे विभाग हर ट्रेन टिकट बुकिंग कन्फर्मेशन के लिए 2 चार्ट तैयार करता है. पहला चार्ट ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है.

ट्रेन खुलने से पहले भी चार्ट तैयार किया जाता है. पहले ट्रेन टिकट बुकिंग आधे घंटे पहले तक ही होती थी. लेकिन अब वे आखिरी 5 मिनट से पहले भी टिकट बुक करने की सुविधा दे रहे हैं. इसलिए जब आपको करंट यात्रा करनी हो तो आप ट्रेन शुरू होने से 5 मिनट पहले भी ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?
ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले चेक करें कि कितनी सीटें उपलब्ध हैं. इसके लिए आपको रेलवे विभाग द्वारा तैयार ऑनलाइन चार्ट देखना होगा. इसके लिए सबसे पहले IRCTC ऐप खोलें और ट्रेन के सिंबल पर क्लिक करें. वहां चार्ट की खाली सीटों की सूची दिखाई देगी. या आप सीधे ऑनलाइन चार्ट वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि कितनी सीटें उपलब्ध हैं.

  • ऑनलाइन चार्ट वेबसाइट पर ट्रेन का नाम/नंबर, डेट, बोर्डिंग स्टेशन का डिटेल्स दर्ज करें और गेट ट्रेन चार्ट पर क्लिक करें.
  • तुरंत ही फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, चेयर कार और स्लीपर क्लास में खाली सीटों का विवरण दिखाई देगा. तो आप खाली सीटों को बुक कर सकते हैं.
  • आपको वहां कोच नंबर, बर्थ आदि का डिटेल्स भी दिखाई देगा.
  • अगर आप जिस ट्रेन में जा रहे हैं, उसमें कोई सीट नहीं है, तो यह शून्य दिखाएगा.
  • यह विकल्प उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो उन स्टेशनों पर चढ़ते हैं जहां से आमतौर पर ट्रेन शुरू होती है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 20, 2024, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details