नई दिल्ली:चीन में वायरस के खबरों के बीच बेंगलुरु में भारत का पहला एचएमपीवी मामला सामने आया है. इसके बाद शेयर बाजार के निवेशकों ने सुरक्षित कारोबार चुना है. इससे सेंसेक्स में 1000 से अधिक अंकों की गिरावट आई और निफ्टी में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. भारत सरकार ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों की पुष्टि की है.
मिड और स्मॉल-कैप शेयरों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली के कारण डर का सूचकांक इंडिया VIX, 10 फीसदी उछल गया. सेंसेक्स 1100 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ अपने दिन के निचले स्तर 78,067.03 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 23,686.95 के स्तर के करीब लुढ़क गया
मेटल, पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस तथा वित्तीय क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाटा स्टील, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और पीएनबी में लगभग 4-5 फीसदी की गिरावट आई.