नई दिल्ली:दिसंबर 2024 के लिए भारत का सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन दिसंबर 2023 में 1.65 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये हो गया. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यह कलेक्शन साल-दर-साल 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है. दिसंबर के संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) से 32,836 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) से 40,499 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) से 47,783 करोड़ रुपये और उपकर से 11,471 करोड़ रुपये शामिल थे. घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 8.4 फीसदी बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात से संग्रह 4 फीसदी बढ़कर 44,268 करोड़ रुपये हो गया.
वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक कुल जीएसटी संग्रह 9.1 फीसदी बढ़कर 16.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 14.97 लाख करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल जीएसटी राजस्व 20.18 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष से 11.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करता है.