दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोना लगातार हो रहा महंगा, जानिए आज के लेटेस्ट रेट, उड़ जाएंगे होश - GOLD SILVER RATE TODAY

आज शनिवार को सोने के भाव में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली.

Gold Rate Today
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2025, 12:29 PM IST

नई दिल्ली:शनिवार को सोने की कीमत अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से कुछ नीचे आ गई. सोने के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. आज शनिवार को सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई. 24 कैरेट सोने का भाव 350.0 बढ़कर 82600 प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने का भाव 320.0 बढ़कर 75730 प्रति 10 ग्राम है.

24 कैरेट सोने की कीमत में पिछले एक हफ्ते में -1.2 फीसदी का बदलाव आया है, जबकि पिछले महीने इसमें -5.3 फीसदी का बदलाव हुआ था. चांदी की कीमत 1200.0 बढ़कर 100700.0 प्रति किलोग्राम है.

  • दिल्ली में आज सोने का भाव 82603.0/10 ग्राम है. कल 24-01-2025 को सोने का भाव 82273.0/10 ग्राम था.
  • चेन्नई में आज सोने का भाव 82451.0/10 ग्राम है. कल 24-01-2025 को सोने का भाव 82121.0/10 ग्राम था.
  • मुंबई में आज सोने का भाव 82457.0/10 ग्राम है. कल 24-01-2025 को सोने का भाव 82127.0/10 ग्राम था.
  • कोलकाता में आज सोने का भाव 82455.0/10 ग्राम है. कल 24-01-2025 को सोने का भाव 82125.0/10 ग्राम था.

सोने और चांदी की कीमतें कई कारणों से प्रभावित होती हैं, जिनमें प्रमुख ज्वैलर्स से इनपुट भी शामिल है. सोने की वैश्विक मांग, मुद्रा में उतार-चढ़ाव, ब्याज दरें और सरकारी नीतियां जैसे प्रमुख कीमत बदलाव में योगदान करते हैं. इसके अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती सहित अंतर्राष्ट्रीय कारक भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details