दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

होम और कार लोन जैसा हो जाएगा गोल्ड लोन, जल्द शुरू होंगे मंथली प्लान - GOLD LOANS WITH EMI PLANS

आरबीआई गोल्ड लोन देने में कमियों पर नाराजगी जाहिर कर चुका है. अब RBI मंथली प्लान शुरू करने की योजना बना रहा है.

Gold loans with EMI plans
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2024, 10:00 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गोल्ड लोन वितरण में कमियों की ओर ध्यान दिलाए जाने के बाद बैंक और गोल्ड लोन कंपनियां मंथली प्लान योजना शुरू करने की योजना बना रही हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्टमें बताया गया है. इसके लिए, विनियमित संस्थाएं उपभोक्ताओं से कह सकती हैं कि वे लोन फिर से शुरू होते ही समान मासिक किस्तों (ईएमआई) में ब्याज और मूलधन का भुगतान शुरू कर दें.

इसके अलावा, लेंडर सोने के बदले लोन देने के लिए टर्म लोन का रास्ता भी तलाश रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि गोल्ड लोन देने वाले लेंडर पहले बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन विकल्प देते थे, जहां उधारकर्ता लोन अवधि के अंत में पूरी राशि चुका सकता था, न कि EMI शेड्यूल के अनुसार. उनके पास उधारकर्ता के पास जब भी धन उपलब्ध हो, आंशिक पुनर्भुगतान करने का विकल्प भी था, जिसमें उधारकर्ता लोन की अवधि समाप्त होने से पहले पूरी मूल राशि और ब्याज राशि का भुगतान करता था.

आरबीआई ने किन कमियों की ओर इशारा किया?
आरबीआई ने 30 सितंबर को एक परिपत्र में सोने के आभूषणों और आभूषणों के बदले लोन देने में अनियमितताओं की ओर इशारा किया. ये कमियां सोने के लोन की सोर्सिंग, मूल्यांकन, उचित परिश्रम, अंतिम उपयोग निगरानी, ​​नीलामी पारदर्शिता, लोन-से-मूल्य (एलटीवी) अनुपात निगरानी और जोखिम भार के आवेदन से संबंधित थीं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details